Breaking News

डाक विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

फर्जी नियुक्ति देकर करता था ठगी

लखनऊ । संवाददाता, पढ़े-लिखे बेरोजगारों को सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का कारोबार करने वाले एक शातिर जालसाज को आज लखनऊ कमिश्नरेट की गोमती नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गोमतीनगर पुलिस के द्वारा दुबग्गा हरदोई रोड काकोरी के रहने वाले बृजेंद्र तिवारी उर्फ ऋत्विक को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया रित्विक अपने साथियों मिथिलेश राजभर, महेश सिंह, रितेश श्रीवास्तव, विपिन कुमार व अंकित कटिहार के साथ मिलकर पढ़े-लिखे बेरोजगारों को डाक विभाग , आर्मी, एसएसबी फ़ूड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया , एसबीआई में अच्छे पदों पर सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे लाखों रुपए की ठगी करते थे । पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए जालसाज़ के द्वारा ठगी का शिकार हुए एक व्यक्ति द्वारा गोमती नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था । पुलिस के अनुसार पीड़ित को इन जालसाज़ों के द्वारा डाक विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा दिया गया था और उसे बाकायदा नियुक्ति पत्र भी दिया गया था नियुक्ति पत्र लेकर जब वह हजरतगंज स्थित जीपीओ पहुंचा तो वहां उसे पता चला कि उसे जो नियुक्ति पत्र दिया गया है वो फर्जी है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए लोगों का संगठित गिरोह है और यह लोग गिरोह बनाकर लोगों को अपना शिकार बना कर लाखों रुपए की ठगी करते थे।

About Author@kd

Check Also

धूमधाम से हुआ गणेश विसर्जन, गणपति बप्पा मोरया के नारों से गूंजता रहा महादेव सिटी

    खबर दृष्टिकोण   बाराबंकी। गणपति बप्पा मोरया… मंगलमूर्ति मोरया… कुछ ऐसे ही उद्घोष …

error: Content is protected !!