Breaking News

अपनी ही जमीन नपवाने के लिए लेखपाल कर रहा है किसान से पैसो की मांग

संवाददाता अवनीश पाण्डेय

मोहनलालगंज क्षेत्र के किसान फूलचंद आयु लगभग 57 वर्ष पुत्र प्रभादीन निवासी ग्राम कनकहा , परगना निगोहा, तहसील मोहनलालगंज, जिला लखनऊ, के रहने वाले हैं। किसान फूलचंद का आरोप है की मेरी भूमि गाटा संख्या -1598/0.260हे. स्थित ग्राम कनकहा, परगना निगोहा, तहसील मोहनलालगंज, जिला लखनऊ ,किसान फूलचंद के नाम राजस्व अभिलेखों में दर्ज कागजात हैं। किसान फूलचंद का कहना है कि मेरी भूमि गाटा संख्या-1598/0.260हे की मिट्टी विपक्षीग‌‍ण शिवम अवस्थी, शुभम अवस्थी, छोटू अवस्थी, राजा अवस्थी, पुत्रगण हरिबंश अवस्थी मेरे ही गांव कनकहा के निवासी हैं जो दबंग व गुंडा किस्म के लोग हैं जो मेरी जमीन से जबरदस्ती दबंगई के बल पर मेरे खेत से मिट्टी खोदकर के अपने खेत में मिला लिया है। जिसकी शिकायत तहसील दिवस में तहसील में की और मंत्री व सांसद कौशल किशोर से भी शिकायत की है जिसमें मंत्री कौशल किशोर ने भी जमीन नापने का आदेश दे दिया। तथा तहसीलदार व एसडीएम ने भी जमीन नापने का आदेश दे दिया। जिसमें किसान फूलचंद का आरोप है कि लेखपाल 20 हज़ार रुपए मांग रहे है जमीन नापने के लिए जिसमें किसान फूलचंद ने जैसे तैसे इधर उधर पैसे मांग जांच करके 10 हज़ार रुपए लेखपाल को दीया है लेकिन लेखपाल कह रहे हैं की 10,000 रुपए और लेकर के आओ तो हम अपनी पूरी टीम लेकर के आपके खेत की पूरी नपाई करे गे। तथा किसान फूलचंद का सरकार से कहना है की क्या अपनी ही जमीन नपावने के लिए लेखपाल को 20 हज़ार रुपए देने पड़ते है क्या ।।

About Author@kd

Check Also

सीएससी संचालक से लूट करने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार, 9 सितंबर को बाइक सवार लुटेरों ने घटना को दिया था अंजाम

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव   उन्नाव। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र …

error: Content is protected !!