ख़बर दृष्टिकोण
संवाददाता समीर खान।
जीआरपी अनुभाग/लखनऊ ।अयोध्या कैंट थाना कार्यालय, हवालात मालखाना, व शस्त्रागार, अपराध रजिस्टर , ड्यूटी रजिस्टर आदि का निरीक्षण एवं थाने पर मौजूद समस्त अधि. / कर्मचारीगणों की गोष्ठी, स्कोर्ट से सम्बन्धित SOP, C- प्लान, त्रिनेत्र एप का और गिरफ़्तार अभियुक्तों की सूचना अपलोड करने तथा अपराधियों का सत्यापन कर उनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। रेलवे स्टेशन अय़ोध्या कैन्ट/अयोध्या जक्शन पर लगे बैग स्कैनर, प्लेटफार्मों/सर्कुलेटिंग एरिया, कर्मचारी बैरक, मेस आदि का भौतिक/स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया गया जीआरपी क्षेत्रान्तर्गत स्टेशन अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम जंक्शन का जायजा लेकर थाना व चौकी पर नियुक्त समस्त अधि0/कर्म0गण के सैनिक सम्मेलन कर ब्रीफ किया गया एवं उनकी समस्याओं के बारें में पूछा गया । रेलवे स्टेशन अयोध्या कैन्ट पर बने महिला हेल्प डेस्क की गुणवत्ता की परख करते हुए मिशन शक्ति अभियान के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही किये जाने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार एवं ऑपरेशन दृष्टि योजना के अन्तर्गत स्टेशन के आस-पास त्रिनेत्र/सीसीटीवी कैमरा आमजन के सहयोग/राजकीय द्वारा अधिक से अधिक निगरानी/घटना के आनावर में सहयोग प्राप्त करने हेतु विशेष बल दिया गया। थाने पर नियुक्त उ0नि0गण को उनके लम्बित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण / अयोध्या की संवेदनशीलता के मद्देनजर थाना जीआऱपी अयोध्या कैन्ट पुलिस को अयोध्या जं0/अयोध्या कैन्ट के परिसर एवं आने-जाने वाली ट्रेनों में विशेष सतर्क दृष्टि बनाये रखने हेतु निरन्तर चेकिंग अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।