Breaking News

प्राइवेट अस्पताल के बेसमेंट में लगी आग से मचा हड़कंप

दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू,कोई जनहानि नहीं

 

लखनऊ । संवाददाता, लखनऊ पश्चिम जोन अंतर्गत ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में स्थित प्राइवेट , स्टार हॉस्पिटल के बेसमेंट में शनिवार की देर रात करीब ढाई बजे अचानक भीषण आग लगने से वहां हड़कंप मच गया। हॉस्पिटल के बेसमेंट में आग लगने के बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों और तीमारदारों में हड़कंप मच गया। तीमारदार अपने मरीजों को किसी तरह निकाल कर सुरक्षित स्थान पर ले जाने की कोशिश करने लगे हैं । प्राइवेट अस्पताल की तरफ से पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल की 4 गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया । इंस्पेक्टर ठाकुरगंज हरिशंकर चंद्र का कहना है कि स्टार हॉस्पिटल के बेसमेंट में देर रात आग लगी थी आग लगने का कारण संभवत बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है उनका कहना है कि आग लगने से किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है दमकल की 4 गाड़ियों ने अस्पताल के बेसमेंट में लगी आग को बुझा दिया । उन्होंने बताया कि अस्पताल में लगी आग से कितना नुकसान हुआ है इसका अनुमान अभी नहीं लगाया गया । बताया जा रहा है कि अस्पताल जैसी महत्वपूर्ण इमारत दें आग से निपटने के कोई बेहतर इंतजाम नहीं किए गए थे जिसकी वजह से अस्पताल के बेसमेंट में आग लगी और अस्पताल की तरफ से आग पर काबू नहीं पाया जा सका और फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाना पड़ गया । हालांकि दमकल कर्मियों ने मशक्कत के बाद किसी तरह से आग को बुझा कर बड़ी घटना होने से बचा लिया

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!