अंकित कुमार द्विवेदी ब्लॉक संवाददाता कदौरा
कालपी जालौन
श्रम प्रवर्तन अधिकारी आरके चतुर्वेदी ने बताया कि झांसी मंडल कमिश्नर अजय शंकर पाण्डेय के निर्देश पर आगामी
2 जनवरी को इस्लामिक जूनियर हाईस्कूल जुलहैटी कालपी में बुनकरों, कालीन कर्मकारों, हाथ कागज श्रमिकों आदि लोगों के लिये ई श्रम पंजीकरण शिविर आयोजित किया जायेगा। शिविर में सुबह 10 बजे से श्रमिकों को अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक और मोबाईल साथ में लेकर आना होगा। उन्होंने बताया कि ई श्रम कार्ड के माध्यम से 2 लाख रुपए तक का बीमा और 5 लाख तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जानी है। यह कार्ड निःशुल्क बनाये जा रहे हैं। चतुर्वेदी के मुताबिक बुनकरों एवं कालीन कर्मकारों की कमिश्नर के निर्देशानुसार डायरेक्टरी बनाई जा रही है। जिससे एक डेटा बैंक तैयार हो जाएगा। श्रम प्रवर्तन अधिकारी आर के चतुर्वेदी द्वारा सभी बुनकरों, कालीन कर्मकारों, हाथ कागज श्रमिकों से अपील की है कि सरकार द्वारा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़े जाने के क्रम मेंआयोजित पंजीकरण शिविर में उपस्थित होकर अपना ई श्रम कार्ड अवश्य बनवा लें। आपकी सामाजिक सुरक्षा के दृष्टिगत आपका सहयोग परम् आवश्यक है। ई श्रम कार्ड 16 वर्ष से 59 वर्ष तक के कर्मकारों के बनाये जाने हैं। वहीं कालीन निर्माता हाजी अहसान, अनवारूल अंसारी माना आदि ने कर्मकारों को जागरूक करक ई श्रम कार्ड बनाने के लिए जोर दिया गया है।