मेरठ, । सरधना कस्बे के मोहल्ला भाटवाड़ा निवासी युवक को फोन पर झांसे में लेकर बीस हजार रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीड़ित को साइबर क्राइम का मामला बता मेरठ जाने को कहा है।मोहल्ला भाटवाड़ा निवासी सतेंद्र पुत्र मंशाराम ने बताया कि वह सोमवार को अपने घर पर था। आरोप है कि एक युवक का अनजान नंबर से फोन आया और अपने आप को रिश्तेदार बताकर दस हजार रुपये देने की बात की। इस पर सतेंद्र झांसे में आ गया और आरोपित ने एकाउंट के माध्यम से ओटीपी पूछकर बीस हजार रुपये आनलाइन निकाल कर फोन काट दिया। पीड़ित को इस बात का तब पता चला, जब उसके मोबाइल पर एसएमएस आया। इसके बाद पीड़ति थाने पहुंचा और पुलिस से शिकायत की। एसएसआइ विनोद कुमार ने बताया कि मामला साइबर सेल से संबंधित है। पीड़ित को साइबर सेल मेरठ भेजा गया है।
