Breaking News

दुकान में सेंध लगाकर 15 लाख की चोरी

 

बाराबंकी, । सराफ की दुकान में नकब लगाकर चोरों ने करीब 15 लाख कीमत के जेवरात चोरी कर लिए। इसी दुकान से सटे होटल में भी चोरों ने नकदी और मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया। कोतवाली नगर के लखपेड़ाबाग में रहने वाले विजय कुमार वर्मा की बड़ेल में सतरिख रोड पर सर्राफा की दुकान स्थित है। सोमवार रात दुकान के बगल निकले रास्ते की ओर से चोरों ने दीवार में नकब लगाया और अंदर रखे करीब तीन सौ ग्राम सोने के जेवरात व सात किलो चांदी के जेवरात आदि चोरी कर ले गए।वारदात की जानकारी मंगलवार सुबह सात बजे तब हुई जब पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने सूचना दी। पास में स्थित एक होटल में भी नकब लगाकर नकदी और मोबाइल चोरी किया गया था। व्यापारी की सूचना पर कोतवाली पुलिस और पीआरवी सहित सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सोनी और अन्य पदाधिकारी पहुंचे। पीड़ित व्यापारी ने बताया कि दुकान में बड़े ही आराम से समय लेकर चाेरी की गई है। मरम्मत के लिए आए और दुकान के जेवरात चोर उठा ले गए हैं। पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, व्यापारी ने एक व्यक्ति पर आशंका जताते हुए तहरीर में उसका नाम पुलिस को बताया है।जांच कर रही पुलिस ने चंद कदम की दूरी पर स्थित एक हास्पिटल में लगे सीसी फुटेज खंगाला तो दिखा कि जिस समय चोर उधर से निकले तो कैमरे पर हाथ रख दिया गया। इसके बाद चोर उस रास्ते से वापस नहीं आए। दूरी ज्यादा होने के कारण आसपास लगे अन्य किसी कैमरे में कुछ स्पष्ट नहीं दिख रहा है।इस वारदात से कोतवाली पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खोल दी है। पुलिस अगर सक्रिय गश्त कर रही होती तो इस प्रकार चोरी की वारदात न होती। सीओ सिटी सीमा यादव ने चौकी इंचार्ज को सक्रियता बढ़ाने और जल्द से जल्द चोरों का पता लगाने के निर्देश दिए हैं।

About Author@kd

Check Also

जिलाधिकारी ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन भंडारण कक्ष का किया मासिक निरीक्षण 

  खबर दृष्टिकोण ब्यूरो रिपोर्ट सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन भण्डारण …

error: Content is protected !!