Breaking News

लखनऊ में 1100 से अधिक कोरोना संक्रमित

 

लखनऊ, । राजधानी में लगातार दूसरे दिन 1100 से अधिक नए संक्रमित एक दिन में सामने आए हैं। सोमवार को 1114 नए कोरोनावायरस संक्रमितों के साथ सक्रिय मरीजों की संख्या 4702 हो गई है। संक्रमितों में 692 पुरूष और 422 महिलाएं शामिल हैं।इससे पहले रविवार को 1115 संक्रमित मिले थे।कोरोना संक्रमित व्यक्तियों में सबसे अधिक लोग कांटैक्ट ट्रेसिंग में सामने आ रहे हैं। सोमवार को कांटैक्ट ट्रेसिंग के 389 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा सर्दी, जुकाम, बुखार के लक्षण आने पर जांच करवाने वाले 177 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। विदेशों और दूसरे राज्यों से यात्रा करके आने वाले 202 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा अस्पतालों में इलाज से पहले कोरोना की जांच करवाने वाले 39 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। कमांड अस्पताल में 24 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनके अलावा 11 स्वास्थ्य कर्मियों में भी संक्रमण पाया गया है। चिनहट क्षेत्र के तहत आने वाले गोमती नगर, फैजाबाद रोड और गोमती नगर विस्तार में 189 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है। अलीगंज में 185, इंदिरानगर में 131, आलमबाग में 124, कैसरबाग में 101 और सरोजनीनगर में 95, एनके रोड में 79 और सिलवर जुबली के आस-पास के 74 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

About Author@kd

Check Also

अजमेर शरीफ दरगाह के गद्दीनशीन सैयद सलमान चिश्ती की सरपरस्ती में शाही देग का आयोजन

    खबर दृष्टिकोण संवाददाता   गोरखपुर। राष्ट्र के प्रति निःस्वार्थ सेवा की पहल “सेवा …

error: Content is protected !!