बुलंदशहर, । बुलंदशहर के औरंगाबाद क्षेत्र के गांव मूढ़ी बकापुर बिजलीघर के पास शनिवार रात लिफ्ट देने के बहाने कार मैकेनिक से बाइक सवार दो बदमाशों ने मारपीट करते हुए 35 हजार रुपये की नगदी और मोबाइल लूट लिया। बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देते हुए मौके से फरार हो गये। पीडि़त कार मैकेनिक ने थाने पहुंचकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर लेने के बाद से ही पुलिस बुलदशहर गढ़ हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की वीडियों फुटेज खंगालने में लगी है।खानपुर थाना क्षेत्र के गांव ढकरोली निवासी विकास लोधी पुत्र ओमप्रकाश पिछले कई साल से गुडग़ांवा हरियाणा के गुरुग्राम में लेंड मार्क ग्रुप की जीप के वर्कशॉप में मैकेनिक के पद पर कार्य करता है। वह शनिवार रात आठ बजे गुरुग्राम से लौटते समय औरंगाबाद बस स्टैंड पर गांव जाने के लिए किसी वाहन का इंतजार कर रहा था। वाहन न मिलने पर गांव मूढ़ी बकापुर निवासी साले विनोद को फोन करके औरंगाबाद आने की बात कही।विकास के अनुसार इस दौरान बाइक सवार दो युवक उसके पास पहुँचे ओर मूढ़ी बकापुर जाने की बात कहकर उसे बाइक पर बैठा लिया। मूढ़ी बकापुर बिजलीघर के पास एक नलकूप पर ले जाकर बाइक सवार बदमाशों ने उसकी पिटाई कर दी और जेब मे रखी 35 हजार रुपये की नगदी, मोबाइल, एटीएम समेत अन्य सामान लूट लिया। लूट की वारदात को अंजाम देकर बदमाश औरंगाबाद की ओर फरार हो गए।पीडि़त ने ससुराल पहुँचकर घटना की जानकारी दी। रविवार की सुबह पीडि़त अपने स्वजन के साथ थाने पहुँचकर तहरीर दी। एसओ औरंगाबाद प्रताप सिंह ने बताया कि लूट का मामला संज्ञान में है। पीडि़त से तहरीर ले ली गई है और एसएसआई को सीसीटीवी कैमरों की वीडियों फुटेजों को खंगालने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालने में लगी है। वीडियो फुटेज से बदमाशों की शिनाख्त कर जल्द लूट की घटना का खुलासा कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
