Breaking News

प्रभारी निरीक्षक लाइन हाजिर और विवेचक निलंबित

वाराणसी, । घोसी सांसद अतुल राय द्वारा दुष्कर्म मामले में पीड़ित महिला द्वारा सुप्रीम कोर्ट गेट पर आत्मदाह के प्रयास मामले में वाराणसी में पुलिस कमिश्‍नरेट की ओर से कार्रवाई का दौर शुरू हो गया है। इसी मामले में वाराणसी कैंट प्रभारी निरीक्षक को लाइन हाजिर करने के साथ इस मामले के विवेचक को भी निलंबित कर दिया गया है। वहीं रामनगर के प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश राय को कैंट थाने का प्रभार दिया गया है। कमिश्‍नरेट कार्यालय के अनुसार युवती पर वाराणसी में मुकदमा पंजीकृत होने के बाद यह घटना सामने आई है। लिहाजा मामले में जिम्‍मेदार पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार इस मामले में कैंट थाना प्रभारी निरीक्षक और विवेचक की ओर से बिना साक्ष्‍य का संकलन किए ही युवती के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया था। इस मामले में कैंट पुलिस का रवैया गैर पेशेवर और अन्‍यायपूर्ण पाया गया। जिसकी वजह से युवती ने नई दिल्‍ली जाकर सुप्रीम कोर्ट के गेट पर खुद को आग लगा ली। इसके बाद यह प्रकरण चर्चा में आ गया। जानकारी होने के बाद पुलिस कमिश्‍नरेट से प्रकरण को संज्ञान लेते हुए कैंट थाना पुलिस से पूछताछ के बाद कार्रवाई की गई और प्रभारी निरीक्षक को लाइन हाजिर करने के अलावा इसी मामले में विवेचक को निलंबित कर दिया गया।रामनगर के प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश राय को अब कैंट थाने का प्रभार दिया गया है।

About Author@kd

Check Also

अजमेर शरीफ दरगाह के गद्दीनशीन सैयद सलमान चिश्ती की सरपरस्ती में शाही देग का आयोजन

    खबर दृष्टिकोण संवाददाता   गोरखपुर। राष्ट्र के प्रति निःस्वार्थ सेवा की पहल “सेवा …

error: Content is protected !!