Breaking News

राजस्व टीम ने जमीन की नापजोख कर धर्म स्थल का विवाद निपटाया

 

 

अंकित कुमार द्विवेदी ब्लॉक संवाददाता कदौरा

 

कालपी जालौन

 

 

कई दिनों से नगर के एक धर्म स्थल की भूमि संबंधी मसले को चल रही कशीदगी का मामला पुलिस तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में निपट गया ।सोमवार को राजस्व विभाग की टीम ने विवादित भूमि की नापजोख करके मामले का समाधान करा दिया।

 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर के मोहल्ला रावगंज लंका मीनार के पास एक धर्मस्थल मैं दरवाजा लगाने को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्ष अलग-अलग समुदाय के होने की वजह से मामले ने तूल पकड़ लिया था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक उक्त धार्मिक स्थल को मैं गेट लगाने को लेकर दूसरे पक्ष ने आपत्ति प्रकट की थी। कल देर रात तक कोतवाली परिसर में दोनों पक्षों की मौजूदगी में उप जिलाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह सीओ वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के समक्ष बातचीत का दौर चलता रहा था। सोमवार की सुबह नायब तहसीलदार राजेश कुमार पाल के नेतृत्व में तीन लेखपालों की टीम मौके पर पहुंची ।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह तथा दोनों पक्षों की मौजूदगी में विवादित भूमि को लेकर नाप जोक होती रही।लेखपालों की टीम ने संबंधित पक्षों की मौजूदगी में भूमि में निशानात लगाकर मामले का पटाक्षेप करा दिया

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!