मरीज के तीमारदारों ने जमकर काटा हंगामा, अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को दी सुचना ,
आलमबाग|
आशियाना थाना क्षेत्र के बंगला बाजार के एल्डीको प्रथम में संचालित एक निजी अस्पताल में एक दिन पूर्व भर्ती की गई महिला की बुधवार दोपहर मौत हो जाने पर मरीज संग आये तीमारदार अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा जमकर हंगामा करने लगे | हंगामे की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने हंगामे को शांत कराया वहीँ परिजन कार्यवाई न करने की बात कह पुलिस मौजूदगी में मृतका का शव अपने सुपुर्द लेकर चले गए |
मूलरूप से जनपद गोरखपुर के रहने वाले जम्मू में तैनात आर्मी में जवान योगेंद्र यादव का परिवार आशियाना के शारदा नगर रुची खंड प्रथम में रहता है | परिवार में पत्नी कालिन्द्री समेत उनके तीन बेटे सोहन , मोहन व अंकुर है | परिजनों के मुताबिक कालिन्द्री को बुखार आने पर मंगलवार शाम एल्डिको प्रथम स्थित उद्यान हेल्थ केयर में इलाज के लिए लाये थे | अस्पताल में जाँच के बाद डॉक्टरों ने डेंगू की आशंका जताते हुए प्लेट्लेस अत्यधिक कम होने की बात कह इलाज के लिए भर्ती कर लिया था | डॉक्टरों द्वारा प्लेट्लेस चढ़ाया गया जिस गया था सुबह तक सब ठीक ठाक था और उनका मरीज ठीक भी हो रहा था अचानक दोपहर समय डॉक्टरों ने मृत हो जाने की पुष्टि कर दी | मृतिका के मौत की जानकारी होने पर परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल चिकित्सको पर लापरवाही का आरोप लगा हंगामा करने लगे | अस्पताल प्रशासन ने हंगामे की सूचना स्थानीय थाने को दी | सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को शांत कराया |
आशियाना अतिरिक्त प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि अस्पताल प्रशासन की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से कार्यवाई की बात कह मृतिका के शव की पोस्टमार्टम कराये जाने की बात कही थी लेकिन परिजनों ने कार्यवाई की बात से इंकार कर दिया जिसपर मृतिका का शव उनके सुपुर्द कर दिया गया है |
अस्पताल प्रबंधक सुधीर अवस्थी के मुताबिक महिला मरीज का प्लेटलेट्स काफी कम था जिसपर उसे भर्ती कर इलाज किया जा रहा था और मरीज ठीक भी हो रहा था अचानक कार्डियक अरेस्ट पड़ने से महिला की मौत हुई है |