मोहनलालगंज लखनऊ
मोहनलालगंज कोतवाली अंतर्गत एक किशोरी को बंधक बनाकर छेड़खानी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी सरोज निवासी पचौरी मजरा हुलास खेड़ा को उसके घर से गिरफ्तार किया गया आरोपी ने शनिवार को एक नाबालिग किशोरी को घर के बाहर गांव में बने प्लाटिंग स्थल पर अर्ध निर्मित बने मकान में ले जाकर बंधक बनाते हुए छेड़खानी का प्रयास किया था किशोरी को घर से गायब देखकर परिजनों ने खोजबीन शुरू की थी खोजते खोजते प्लाटिंग साइड के अर्ध निर्मित मकान के पास पहुंचे जहां आहट पाकर मौजूद आरोपी मौके से फरार हो गए थे परिजन जब अंदर पहुंचे तो देखा कि बेटी के हाथ मुंह बांधकर बंधक बनाए हुए थे जिसके बाद किशोरी को मुक्त कराया जिसके बाद किशोरी ने आपबीती परिजनों को बताई वही परिजनों ने एक नामजद सहित तीन अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। मोहनलालगंज थाना प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध अपहरण छेड़छाड़ सहित पास्को एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें से एक आरोपी को पकड़ कर जेल भेज दिया गया है।
