प्रयागराज, । एक साल में रकम दोगुना करने का लालच देकर तमाम लोगों से करीब दाे सौ करोड़ रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। प्रयागराज में कोर्ट के आदेश पर और निवेशक त्रियुगी नारायण मिश्रा समेत अन्य की तहरीर पर सिविल लाइंस थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है। पुलिस ने पश्चिम बंगाल निवासी विश्वास ट्रेडिंग कंपनी के डायरेक्टर शंकर गायन उर्फ मिट्ठू, विश्वजीत विश्वास, धूमनगंज के प्रेम चंद्र गुप्ता, सुल्तानपुर के कृष्ण कुमार पांडेय, कीडगंज के अनिल गुप्ता और अतरसुइया के रविभूषण व उसके बेटे आदर्श, अरुण को जालसाजी, धमकी के आरोप में नामजद किया है।यह मामला दो साल पुराना है। मुंडेरा निवासी त्रियुगी नारायण मिश्रा का आरोप है कि रविभूषण ने खुद को विश्वास ट्रेडिंग कंपनी का पार्टनर बताते हुए सिविल लाइंस स्थित दफ्तर बुलाया। वहां बीहोम कंपनी में निवेश और मुनाफा के बारे में बताया। इस पर विश्वास करके उन्होंने अपना व अपने परिचित लोगों का कुल करीब 51 लाख रुपये निवेश किया। एक साल बीतने के बाद जब उन्होंने पैसे की मांग की तो ऐसा चेक दिया गया जो बाउंस हो गया।तब उन्होंने दोबारा पैसा मांगा, जिस पर कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों ने गाली-गलौज करते हुए धमकी दी। भुक्तभोगी का यह भी आरोप है कि कंपनी कई नाम से लोगों का पैसा ली और पूरे प्रदेश में करीब दो सौ करोड़ रुपये हड़पे। उनके अलावा रंजीत मिश्रा, सहदेव शर्मा, अखिलेश वर्मा, मुस्तकीम, हफीजउल्ला, मो. अहमद, अहमद हुसैन और मो. राशिद का भी कंपनी ने पैसा हड़प चुकी है।
