खबर दृष्टिकोण
महमूदाबाद/ सीतापुर।
जवाहर लाल नेहरू पालीटेक्निक में 1019 विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए गए। मुख्य अतिथि पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री डा अम्मार रिज़वी ने कहा कि आज का युग तकनीक का युग है। नई नई तकनीकों का विकास हो रहा है। युवाओं को तकनीक के प्रति सतर्क रहना होगा । अम्मार रिजवी ने स्कूल में बने नवनिर्मित कक्ष का नामकरण में प्रथम कक्ष का नाम देश के प्रधान मंत्री मोदी जी ,दूसरा कक्ष योगी जी वा शेष दो कक्ष कॉलेज के पूर्व में रहे प्रिंसपल के नाम से जाना जाएगा। अध्यक्षता फखरूद्दीन अली अहमद डिग्री कालेज की प्राचार्या डा. सीमा सिंह ने की। युवाओं का उत्साहवर्धन किया। अतिथियों का स्वागत संस्था के प्रधानाचार्य सीपी त्रिपाठी ने स्मृति चिन्ह देकर किया। इस अवसर पर मीसम अम्मार रिजवी, राजेश सिंह, प्रवीण बंशवार,अनुज कुमार जैन, कमल वर्मा, अवनीश वर्मा, वेद श्रीवास्तव, जहीर अब्बास, फैसल, बृज भूषण सिंह आदि उपस्थित रहे।