वाराणसी, । सिगरा थानांतर्गत माधोपुर क्षेत्र में शुक्रवार को तड़के सुबह एक छात्र का शव फंदे से लटकता मिला। दोस्तों के साथ वैष्णो देवी धाम जाने में परिजनों के रोकटोक से नाराज होकर उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना का पता चलते ही घरवालों ने बीएचयू ट्रामा सेन्टर लाकर उसे बचाने का अंतिम प्रयास किया। हालाकि चिकित्सकों ने उसके मौत की पुष्टि कर दी मिली जानकारी के अनुसार माधोपुर क्षेत्र निवासी हरिशंकर मौर्या का एकलौता पुत्र अशीष मौर्या (20) एक कॉलेज में पढ़ाई करता था। परिजनों ने बताया कि एक दिन पहले वह घर में दोस्तो के साथ वैष्णो देवी धाम जाने की जिद कर रहा था। पिता हरिशंकर ने उसे जाने की अनुमति नहीं दी। इसके बाद वह रात में 11 बजे अपने कमरे में चला गया। घटना की सुबह घरवालों ने अशीष के कमरे में झांक कर देखा तो आंखे खुली रह गई। छात्र को फंदे से लटकता देख घर में कोहराम मच गया। आनन फानन में छात्र को बीएचयू ट्रामा सेन्टर लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। काशी विद्यापीठ पुलिस चौकी प्रभारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया इस घटना के पीछे अशीष का अवसाद पीड़ित होना प्रतीत हो रहा है। फिलहाल, पुलिसिया कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद घटना की तस्वीर साफ हो जाएगी।
Check Also
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …