मुख्यमंत्री से वार्ता पर रहे अड़े
लखनऊ , आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने बुधवार को बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास क घेरावा कर मुख्यमंत्री से वार्ता पर अड़े रहे। वहीं 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों में ओबीसी को 27 प्रतिशत व एससी वर्ग का 21 प्रतिशत आरक्षण पूरा किया जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने हि प्रयोग कर हिरासत लेकर इको गार्डन धरना स्थल भेजा दिया। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का कहना है कि शिक्षक भर्ती में आरक्षण के साथ गोलमाल हुआ है। भर्ती में ओबीसी वर्ग को 27 के स्थान पर मात्र 3.86 प्रतिशत आरक्षण मिला और एससी वर्ग को 21 प्रतिशत के स्थान पर मात्र 16.6 प्रतिशत आरक्षण दिया गया। अभ्यर्थियों ने बताया कि वह लोग राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट लागू किए जाने की मांग को लेकर पिछले करीब 196 दिन से इको गार्डन धरना स्थल पर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट लागू करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उनकी मांग पूरी न होने पर बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास पर प्रदर्शन करने के साथ मुख्यमंत्री से वार्ता की मांग की जा रही है। वहीं प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना था कि अभ्यर्थियों को भर्ती में पूरा आरक्षण नहीं दिया गया तो न्याय नहीं मिलने तक अपने गंतव्य न जाने की बजाय मांग पूरी होने तक प्रदर्शन जारी रखने की जिद पर अडे है।