Breaking News

शान्तिलाल त्रिवेदी पुस्तकालय का बी०ई०ओ० ने किया उद्घाटन

 

कर्नलगंज,गोंडा। तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा कर्नलगंज मे संचालित कम्पोजिट विद्यालय कर्नलगंज मे मंगलवार को पुस्तकालय कक्ष का उद्घाटन खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती सीमा पाण्डेय द्वारा किया गया। प्रधानाध्यापक द्वारा आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम मे वैदिक मन्त्रोच्चार के साथ खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती सीमा पाण्डेय ने फीता काटकर मंगलवार को यह पुस्तकालय विद्यालय के छात्र/छात्राओं को लोकार्पित किया। पंडित शान्ति लाल त्रिवेदी पुस्तकालय कक्ष के उद्घाटन अवसर पर स्वयं इस विद्यालय के पूर्व सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक शान्ति लाल त्रिवेदी उपस्थित रहे । इस विद्यालय मे 38 वर्षों तक अपनी सेवा देने वाले आज अपने नाम से स्थापित पुस्तकालय कक्ष को देखकर बहुत ही अभिभूत हुए। वहीं विद्यालय के प्रति अपने संघर्ष को भी उद्बोधन मे पंडित जी ने सभी के साथ साझा किया।खण्ड शिक्षा अधिकारी कर्नलगंज ने सभी बच्चो को स्वाध्याय के प्रति जागरूक किया तथा कम लागत मे पुस्तकालय को समृद्ध करने के सूत्र बताये। पुस्तकालय कक्ष का निरीक्षण बी०ई०ओ द्वारा किया गया और आवश्यक अभिलेख के अवलोकनोपरान्त सराहना की गयी। वकील अहमद स०अ० कम्पोजिट विद्यालय कर्नलगंज द्वारा शाल भेंट कर पंडित जी को सम्मानित किया साथ ही प्रधानाध्यापक द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा बी ई ओ को स्मृति चिह्न एवं बुके देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मनोज कुमार शर्मा,इन्द्र कुमार सिंह,शिव गोपाल चतुर्वेदी पुस्तकालय प्रभारी चितरंजन त्रिपाठी,वकील अहमद,वरिष्ठ शिक्षिका गौसिया शम्सी, नीतू सिंह,रेशमा सिद्दीकी, शानिया सिद्दीकी,शालू श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार मौर्य एवं काफी संख्या में छात्र/छात्राएं मौजूद रहे ।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!