गोसाईंगंज की ओर रहने वाले किसी रिश्तेदार के घर जा रहे थे।
संवाददाता लखनऊ
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
लखनऊ। गोसाईंगंज के विरुहा गांव के पास एक रोडवेज बस ने स्कूटी में टक्कर मार दी। जिस पर सवार पिता व पुत्र की मौत हो गई। तथा बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा तथा घायल युवतीं को इलाज़ के लिये ट्रामा भिजवाया।
इंस्पेक्टर गोसाईंगंज ब्रिजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि गोसाईंगंज के कबीरपुर गांव में रहने वाले सतीश कुमार यादव (24) अपने बेटे रुद्र (2) व बहन मानसी(21) के साथ गोसाईंगंज क्षेत्र में रहने वाले अपने किसी रिश्तेदार के घर आयोजित कार्यक्रम में स्कूटी से शामिल होने जा रहे थे। तभी विरुहा गांव के पास लखनऊ सुल्तानपुर मार्ग पर तेज रफ्तार रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक चला रहे सतीश की मौके पर मौत हो गई। बहन मानसी व बेटा गोलू गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ट्रामा भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने बेटे रुद्र को मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने बताया कि मृतक मजदूरी करता था। पुलिस के मुताबिक घटना के बाद रोडवेज बस व चालक को हिरासत में ले लिया गया है।