खबर दृश्टिकोण मंसूर अहमद संवाददाता लखनऊ
गोसाईंगंज पुलिस ने लूट की घटना के आरोप में 11 वर्षों से लगातार फरार चल रहे वांछित इनामिया अभियुक्त को गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
पुलिस के मुताबिक बीते 20 जून.2014 को सत्येन्द्र वर्मा निवासी ग्राम बल्दीखेड़ा मजरा रतियामऊ थाना गोसाईगंज जनपद लखनऊ द्वारा गोसाईंगंज थाने पर अपने साथ हुई यूनियन बैंक आफ इंडिया शाखा अमेठी गोसाईगंज में लूट की घटना के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। उक्त मुकदमे में अभियुक्तगण 1. तेजनरायण उर्फ ननदुरी निवासी परेवा थाना लोनी कटरा जनपद बाराबंकी 2. रामविलास निवासी तेजवापुर थाना लोनी कटरा जनपद बाराबंकी को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था किन्तु तीसरे आरोपित विनोद कुमार मिश्रा निवासी नेवादा मजरा नरेन्द्रपुर पट्टी थाना सरपतहा जनपद जौनपुर अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये घटना के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था। आरोपित विनोद कुमार मिश्रा के विरुद्ध मा० न्यायालय से गैर जमानतीय वारण्ट (एनबीडब्ल्यू) प्राप्त कर गिरफ्तारी का काफी प्रयास किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध मा० न्यायालय के आदेश के क्रम में धारा 82 द०प्र०सं० (उद्घोषणा) एवं धारा 83 द०प्र०सं० (कुर्की) की कार्यवाही भी की गयी, किन्तु आरोपित विनोद कुमार मिश्रा लगातार फरार चलता रहा था। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपायुक्त दक्षिणी द्वारा 25 हजार रुपये के पुरष्कार की घोषणा भी की गयी थी। आरोपित अपने वर्णित पते पर पिछले 11 वर्षों से नहीं रह रहा था, हाल में ही आरोपित के जनपद लखनऊ में तेलीबाग क्षेत्र में रहने की सूचना थाना पुलिस को प्राप्त हुई। जिसके उपरान्त थाना स्थानीय की पुलिस द्वारा आरोपित की लगातार तलाश की जा रही थी जिसे गुरुवार की सुबह करीब 7 बजे थाना क्षेत्र पीजीआई से गिरफ्तार कर लिया गया।
