Breaking News

सेक्टर मजिस्ट्रेट डॉ0राजकुमार वर्मा ने किया,विधानसभा149के बूथों का निरीक्षण

चुनाव में समस्या न उत्पन्न हो इसके लिए प्रशासन चाक चौबंद -डॉ0राजकुमार वर्मा

 

अजय सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक खबर दृष्टिकोण समाचार पत्र सीतापुर

 

सीतापुर। जनपद में विधानसभा 2022 के चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो रही है सभी चुनावी दल अपनी-अपनी साख बनाने में लगे है और जनसभाएं कर रहे हैं परंतु इस मामले में प्रशासन भी पूरी तरीके से चुनावी तैयारियों में लग गया है और अपना दायित्व पूरी तरीके से निभा रहा है इसी क्रम में पशु चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात डॉ0 राजकुमार वर्मा हैं, जिनको विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 149 विधानसभा बिसवां में सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रभार दिया गया है,जिस का निर्वहन करते हुए उन्होंने 27 दिसंबर 2021 को कई बूथों का निरीक्षण किया इस दौरान संवाददाता से मुखातिब हुए तो बताया कि प्रशासन पूरी तरीके से विधानसभा चुनाव को लेकर गंभीर है।जिसको देखते हुए प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के दृष्टिगत उनके पास विधानसभा बिसवां 149 के 19 चुनावी बूथों की देखरेख का जिम्मा है।जिसके लिए निरीक्षण किया जा रहा है उन्होंने बताया कि हर बूथ का दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार बारीकी से सत्यापन किया जा रहा है। संवेदनशील,अतिसंवेदनशील बूथ की भी जानकारी ली जा रही है। इस संबंध में अन्य जानकारी साझा करने के लिए वह संबंधित थाने के प्रभारी निरीक्षक से भी संपर्क करेंगे,जिससे कि हिस्ट्रीशीटर की भी जानकारी सही-सही हासिल की जा सके।उन्होंने बताया कि जिससे निर्विघ्नं चुनाव संपन्न कराया जाए और कोई भी पूर्व चुनाव की भांति घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा प्रशासन और चुनाव आयोग के दिशा निर्देशानुसार आगे भी निरीक्षण किया जाएगा।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!