सूर्य कुंड स्थल पर सम्पन्न हुई जन विश्वास यात्रा
लहरपुर(सीतापुर)- आज उत्तर प्रदेश के मुखिया व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लहरपुर की पावन धरती पर जन विश्वास यात्रा को संबोधित किया।
योगी ने सबसे पहले हेलीकाप्टर से उतरकर सूर्यकुंड स्थित भगवान भोले नाथ की पूजा अर्चना की और ऊके बाद सभा को संबोधित कर हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सपा के शासन काल मे गुंडई,डकैती,चोरी,भूमाफिया,अवैध वसूली व अन्य आपराधिक गतिविधिया ज़ोरों पर थी।बुआ और बबुआ की सरकार ने समूचे उत्तर प्रदेश को भ्रस्टाचार व लूट की आग में झोंक दिया था जिसमें समूचे उत्तर प्रदेश की जनता तिल तिल कर सुलग रही थी।यहाँ तक योगी ने यह भी कटाक्ष किया कि समाजवादी पार्टी के एक नेता के पास इतना पैसा निकला की तीन दिन पैसा गिनता जा रहा था लेकिन कम नही पड़ रहा था।इसी लिए शायद सपा नोटबन्दी का विरोध कर रही थी कि कही उनकी तिजोरिया खाली न हो जाएं।माफिया आज जेल में बंद है और गरीबो को मुफ्त राशन व दवाई का वितरण किया जा रहा है और गाव गांव तक बिजली पहुँच रही है और यह बिजली अब कही जाने वाली है।उत्तर प्रदेश का विकास 2022 के चुनाव के बाद इतना भव्य होगा कि सम्पूर्ण विश्व योगी सरकार के द्वारा विकसित उत्तरप्रदेश की परिकल्पना को आदर्श मानकर चलेंगे।
यूपी आज भयमुक्त है गुंड किसी लड़की का पीछा नही करते है ऐसे अराजक तत्वों की जगह सीधे जेल होती है ऐसे बहुत ही सख्त शासन व जनता के हितों में कई गयी योजनाओं को योगी आदित्यनाथ ने गिनाया।