Breaking News

रेस्टोरेंट कर्मी तीन मंजिला छत से कूदा,हालत गंभीर,

 

 

कृष्णा नगर कोतवाली इलाके की घटना,

 

आलमबाग,

 

कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में रविवार दोपहर एक रेस्टोरेंट कर्मी तीन मंजिला छत से कूद गया। वहीं रेस्टोरेंट कर्मी के इस तरह अचानक कूदने से हड़कंपमच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

 

कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी आलोक राय ने बताया कि कि बाराबिरवा के मानसरोवर मार्केट में स्थित साऊथ इंडियन रेस्टोरेंट में लेवर का काम करने वाला मूल रूप से बरूवा नेवादा जनपद सीतापुर का रहने वाला विसम्भर पुत्र सरोज रविवार दोपहर रेस्टोरेंट की छत से लगी दूसरी छत से तीसरे माले से नीचे छलांग लगा दिया है। जिससे उसकी हालत गंभीर है। कोतवाली प्रभारी के मुताबिक घायल ने दो माह पूर्व मोनू पुत्र शीतल प्रसाद का मोबाइल फोन चोरी किया था। रविवार को मोनू ने घायल को रेस्टोरेंट में काम करते देखा तो उससे अपना मोबाइल फोन मांग तो घायल ने मोबाइल फोन देने की बात कहते हुए छत पर चला गया और उससे सटी छत से नीचे छलांग लगा दी है। वहीं घायल की हालत गंभीर बनी हुई है वह कोई बयान नहीं दे पा रहा है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!