लखनऊ, गार्ड की नौकरी दिलाने का झांसा देकर जालसाज ने पांच हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित की तहरीर पर गुडंबा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर मो. अशरफ ने बताया कि सरैया बुजुर्ग कलवारी बस्ती निवासी राहुल के मुताबिक सरवन कुमार तिवारी ने उन्हें एक कंपनी के बारे में बताया। सरवन ने दिल्ली में रहने वाले डीके नाम के व्यक्ति का संपर्क नंबर दिया और मिलने के लिए कहा। दिल्ली जाकर मिले तो उसने वेरीफिकेशन और वर्दी के नाम पर पांच हजार रुपये ले लिए। उसने कहा कि 15 दिन बाद घर के पते पर ज्वाइनिंग लेटर पहुंचेगा। काफी समय बीतने के बाद भी ज्वाइनिंग लेटर नहीं मिला। उसके नंबर पर फोन किया तो वह स्विच आफ मिला। इसके बाद तहरीर देकर डीके के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।



