Breaking News

महंगी शराब और गर्लफ्रेंड की जरूरतों को पूरा करने के लिए करते थे चोरी

 

लखनऊ, । महंगी शराब, होटलों में खाने के शौक व गर्लफ्रेंड की जरूरतों को पूरा करने के लिए सात युवक शातिर चोर बन गए। सातों ने जानकीपुरम समेत शहर के अन्य इलाकों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। इनके चोरी करने का तरीका भी बेहद निराला था। ये अपने हाथों में डंडा व चाकू रखते थे। जिन घरों में चोरी करते थे पहले वहां लगे सीसी कैमरों को गायब करते थे। जानकीपुरम थाना प्रभारी कुलदीप सिंह गौर ने बताया कि पकड़े गए सातों युवक बेहद शातिराना तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।चोरी करने से पहले घर से दूर ही हाथों में लिए डंडे से सड़क को पीटते थे, डंडा पीटने की आवाज से कोई जग जाता था तो यह उस पर हमला भी कर देते थे। अगर घर में कई लोग एक साथ जाग जाते थे तो फिर ये भाग भी जाते थे। सातों में किसी की उम्र 20 तो किसी की 23 है। कोई आठ तक पढ़ाई किया है तो कोई हाईस्कूल फेल। चार ऐसे हैं जिनके खिलाफ पहले से ही मुकदमे दर्ज हैं। गिरोह ने जानकीपुरम, विकासनगर, गुड़म्बा, मड़ियांव समेत शहर के अन्य हिस्सों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!