महाकुंभ मेला 2025 में पराग के 50 स्टाल लगाए जाएंगे
खबर दृष्टिकोण।
लखनऊ। पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने विधानसभा कार्यालय में सोमवार को समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि महाकुंभ मेला 2025 में पराग के 50 स्टाल लगाए जाएं और उत्पादों में गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान रखा जाए। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को पराग के शुद्ध, स्वादिष्ट और पौष्टिक दुग्ध उत्पादों जैसे दूध, दही, लड्डू, मक्खन आदि की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। पराग के उत्पादों की विपणन व्यवस्था और मजबूत की जाए। मार्केटिंग पर और फोकस किया जाए।पशुधन मंत्री ने कि किसानों, पशुपालकों को बकाया दुग्ध मूल्य भुुगतान नियमित रूप से किया जाए और 15 जनवरी तक सभी बकाये का भुगतान किया जाए। दुग्ध संघ बस्ती, वाराणसी, मथुरा एवं झांसी का दुग्ध मूल्य भुगतान शत-प्रतिशत किये जाने पर संतोष व्यक्त करते हुए अन्य दुग्ध संघो को शीघ्र ही पूर्ण भुगतान कराये जाने के निर्देश दिये। दुग्ध विकास मंत्री ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्राविधानित, अवमुक्त, उपयोगित धनराशि, गठन/पुर्नगठन के सापेक्ष संचालित दुग्ध समितियां, दुग्ध समितियों के भ्रमण, डेयरी प्लांट की उपयोगिता क्षमता, दुग्ध उपार्जन, तरल दुग्ध बिक्री बकाया, दुग्ध मूल्य भुगतान की स्थिति आदि बिन्दुओं की गहन समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में कुल 18,108 निबंधित समितियों के सापेक्ष 7561 समितियां कार्यरत हैं। जिला योजना अंतर्गत 220 दुग्ध समितियों के गठन एवं 450 दुग्ध समितियों का पुर्नगठन लक्ष्य निर्धारित। 216 समिति गठित एवं 444 समिति पुर्नगठित की गयी हैं। औसत दुग्ध उपार्जन प्रतिदिन 3.28 एलकेजीपीडी रहा। औसत तरल दुग्ध बिक्रय प्रतिदिन 1.़85 एलएलपीडी रहा। प्रत्येक दुग्ध संघ द्वारा दुग्ध समितियों का भ्रमण एवं अनुश्रवण किया गया, जिसमें 27 अगस्त से 31 दिसम्बर तक 1946 कार्यरत एवं 947 अकार्यरत दुग्ध समितियों में भ्रमण कार्य किया गया। नन्द बाबा एवं गोकुल पुरस्कार के वित्तीय वर्ष 2023-24 के लाभार्थियांे की चयन सूची तैयार कर उन्हें पुरस्कृत करने की कार्यवाही शीघ्र पूरी की जाए। दुग्ध विकास मंत्री ने कानपुर, गोरखपुर और कन्नौज डेयरी प्लांट का संचालन एनडीडीबी को दिये जाने के संबंध में हुई प्रगति की भी समीक्षा की और कहा कि जो भी औपचारिकताएं शेष या अपूर्ण हैं, उन्हें शीघ्र पूरा किया जाए। मंत्री जी को अवगत कराया गया कि डेयरी प्लांट के संबंध में एनडीडीबी के साथ कार्यवाही तीव्र गति से चल रही है और ड्राफ्ट एमओयू भी प्रेषित कर दिया गया है।