रायबरेली। निःशुल्क व आसान तरीके से ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए कैम्प लगवाया अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के संरक्षक विमल रस्तोगी ने लोगो क़ो निःशुल्क व आसान तरीके से ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए कैम्प लगवाया। इस दौरान ई श्रम कार्ड कैम्प में कस्बे क़े लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।बताते चले क़ी कस्बे क़े मां जसवंत्री देवी मंदिर में व्यापार मंडल क़े पदाधिकारियों द्वारा ई श्रम कार्ड कैम्प का आयोजन किया। संगठन क़े संरक्षक विमल रस्तोगी ने बताया क़ी ई श्रम कार्ड से दो लाख रुपए का बीमा, पांच सौ रुपए पेंशन व निःशुल्क इलाज कराया जाएगा। वही व्यापार मंडल क़े अध्यक्ष रिंकू जायसवाल द्वारा कस्बे में भ्रमण कर कैम्प में आने क़ो लोगो क़ो प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर अध्यक्ष रिंकू जायसवाल, शिवकैलाश सोनी, सरदार फत्ते सिंह, विनीत वैश्य , सुरेश शुक्ला, मुकेश वैश्य , मुकेश मोदनवाल, रज्जब अली, राम सिंह, अमन सोनी, दीपक, गोलू, केशव, सूरज गुप्ता, डा0 एम डी पासी, प्रिन्कल सिंह आदि ने लोगो को कार्ड बनवाने में सहायता प्रदान की मौके पर 400 लोगो ने ई श्रम कार्ड बनवाया।
संवाददाता अमरेन्द्र यादव
