Breaking News

जिला सहकारी बैंक लि0, रायबरेली का ग्रामीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान: स्वामी प्रसाद मौर्य

 

रायबरेली – जिला सहकारी बैंक लि0, रायबरेली की 96वीं वार्षिक सामान्य निकाय बैठक फिरोज गांधी कॉलेज के ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुई। वार्षिक सभा में मुख्य अतिथि श्रम एवं सेवायोजन मंत्री मा0 स्वामी प्रसाद मौर्य का बैंक के अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह “पप्पू लोहिया“ द्वारा स्वागत करते हुए बैंक की उपलब्धियों पर चर्चा की गयी। बैंक के संचालक मण्डल के सदस्यों द्वारा भी मा0 मंत्री जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।मुख्य अतिथि मा0 मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। बैठक में बैंक अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह “पप्पू लोहिया“ द्वारा बैंक के कार्य प्रगति के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। बैंक अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि बैंक के ए0टी0एम0 वैन ने प्रदेश में सर्वाधिक लेन-देन किया गया है तथा भविष्य में और अधिक ए0टी0एम0 वैन चलाये जाने की योजना है। इसके अतिरिक्त बैंक से सम्बन्ध समितियों में माइक्रो ए0टी0एम0 मशीन द्वारा आम जनता को नकद जमा, निकासी, नये खाते खोलने की सुविधा प्रदान की जा रही है एवं समितियों के माध्यम से विद्युत बिल जमा कराया जा रहा है। बैक की तीन शाखाओं में ए0टी0एम0 संचालित है तथा अन्य शाखाओं में भी ए0टी0एम0 लगाये जाने की कार्ययोजना है। बैठक की कार्यवाही बैंक के सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा प्रारम्भ की गयी, जिसमें आगामी वर्षो के लिए बैंक का अधिकतम दायित्व मु0 700 करोड़ रुपये स्वीकृत किया गया। बैंक द्वारा चालू वर्ष के कृषि कार्यो हेतु ऋण वितरण एवं उर्वरक वितरण के 25 प्रतिशत वृद्धि हेतु कार्ययोजना बनायी गयी है। साथ ही प्रदेश की सहकारी चीनी मिलों को मु0 36 करोड़ से अधिक ऋण वितरण किया जायेगा तथा सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने अपने उद्बोधन में मंच पर उपस्थित अतिथिगण तथा बैंक प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।वार्षिक सभा में प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा उ0प्र0 सरकार के कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुए सहकारी बैंक की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला गया। माननीय मंत्री द्वारा जन धन खातों के माध्यम से आम जनता को बैंक से जोड़े जाने एवं कोरोना महामारी के दौरान जन सामान्य को वित्तीय सहायता बैंक के माध्यम से केन्द्र सरकार द्वारा दिये जाने का भी उल्लेख किया गया। मा0 मंत्री जी द्वारा सहकारी संस्थाओं को मजबूत करके कृषकों की आय को दोगुना किए जाने पर बल दिया गया।बैठक में उप सभापति हेमलता बाजपेई, अनुभव कक्कड़, देवमती सिंह, रुचि सिंह, श्रवण कुमार चैधरी, राजेश सिंह, सतेन्द्र कुमार, सुनील कुमार सिंह, कुंवर बहादुर सिंह, केशव कुमार सिंह, रामफेर सिंह, राजतिलक पासी संचालक गण, सुरेंद्र कुमार मौर्य सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता रायबरेली तथा विभिन्न समितियों से आये हुए बैंक प्रतिनिधि, जिला सहकारी बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संतोष मिश्रा द्वारा किया गया। सभा के समापन पर बैंक अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह पप्पू लोहिया द्वारा मुख्य अतिथि, बैंक प्रतिनिधियों, साधन सहकारी समिति व सहकारी संघ के अध्यक्षों एवं सभागार में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सामान्य निकाय की बैठक का समापन किया गया।

 

संवाददाता अमरेन्द्र यादव

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!