रोहितसोनी जिला संवाददाता जालौन उरई
उरई(जालौन)। क्रिसमसडे की पूर्व संध्या पर बीकेडी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल झांसी रोड उरई नया रामनगर में बड़ी धूमधाम से क्रिसमिस का त्यौहार मनाया गया।
एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बहुत ही सुंदर क्रिसमस ट्री सांता क्लाज बनाकर क्रिसमस के त्योहार को मनाया। इस अवसर पर झांसी रोड में बच्चों ने अपनी-अपनी क्लास में सजाबट की। सबसे अच्छी क्लाज के बच्चे को पुरस्कृत किया गया। एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा श्रीखंडे, उप प्रधानाचार्य आशीष तिवारी, नीरजा त्रिपाठी, सुनंदा यादव, दीक्षा, गोविंद सिंह, पुरुषोत्तम, उपेंद्र सिंह, नीतू सिंह, वंदना गुप्ता, रिषभ, आशुतोष, विनय, श्रीमती नीलमा, संगीता, ज्योति, शिखा, इंदु, संजीव शिववीर एवं पूरा स्टाफ ने बड़े उत्साह से मनाया। क्रिसमसडे पर कक्षा 1 से लेकर के कक्षा 6 के बच्चों को सुंदर क्रिसमस ट्री दी। इस अवसर पर पूरे विद्यालय में उत्साह का माहौल था बच्चों ने केक काटी एवं सांता क्लाज बने बच्चांे ने सभी को टॉफी बांटी। विद्यालय के चेयरमैन श्रीमती सुविधा इटौरिया एवं प्रबंधक अजय इंजी. इटौरिया ने क्रिसमस के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
विद्यालय परिसर में क्रिसमसडे मनाते बच्चे।