कन्नौज, । इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर छापेमारी चल ही रही थी कि जीएसटी इंटेलीजेंस की टीम ने एक और इत्र कारोबारी के घर और कारखाना पर छापा मार दिया। टीम ने कारखाने में मिले मुनीम को अंदर ले लिया। इसके बाद कारखाने का दरवाजा बंद कर दिया। टीम के पहुंचने के करीब एक घंटे बाद कारोबारी भी कारखाने पहुंच गए थे।कन्नौज के होली मोहल्ला निवासी संदीप उर्फ रानू मिश्रा इत्र के बड़े कारोबारी हैं। मोहल्ले में उनके आवास से महज दस कदमों की दूरी पर इत्र कारखाना है। शुक्रवार शाम करीब छह बजे जीएसटी इंटेलीजेंस की टीम उनके आवास और कारखाना पहुंची। यहां पर मुनीम को उन्होंने कारखाना के अंदर बंद कर लिया। जबकि टीम के दो सदस्य उनके घर के बाहर खड़े रहे। कारखाना के अंदर पांच-छह अफसर उनके मुनीम से पूछताछ करते रहे।करीब 6: 16 बजे टीम के दो सदस्य रानू के घर गए और ढेर सारे कागज लेकर कारखाना के अंदर चले गए। बताया जा रहा है यह कागज उनके कारोबार से जुड़े हुए थे। अफसरों के पहुंचने के करीब एक घंटे बाद कारोबारी रानू मिश्रा स्कूटी से कारखाना पहुंचे। उनके कारखाना पहुंचते ही अफसरों ने उन्हें अंदर बंद कर लिया। इस बीच एक स्थानीय निवासी उनके साथ घुसने लगा, जिसे टीम के सदस्यों ने बाहर कर दरवाजे को अंदर से बंद कर लिया। अंदर पड़े तख्त पर टीम के अफसर लैपटाप खोलकर मुनीम से पूछताछ करने में लगे हुए थे।
