सरेनी,रायबरेली – सरेनी शासन की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी रायबरेली के संरक्षण में न्याय पंचायत नीबी में जनता की समस्यायों के निदान हेतु आज कैम्प लगाया गया। कैम्प में नामित नोडल अधिकारी इकबाल अहमद ने जनता की समस्याएं सुन ज्ञापन लिया शिकायतों में आवारा पशुओं आवास,पेंशन किसान सम्मान निधि व रासन कार्ड से संबंधित कुल 66 लोगो ने ज्ञापन देकर अपनी समस्याएं बतायी। सुबह ग्यारह बजे से सायं चार बजे तक कैम्प चला कैम्प में नीबी ग्राम सभा से न्याय पंचायत के तमाम लोगो ने अपनी अपनी समस्यायें नोडल अधिकारी को बतायी नोडल अधिकारी इकबाल अहमद ने बताया कि मुझे 66 ज्ञापन प्राप्त हुए है समस्यायों के निस्तारण के लिए सारे ज्ञापन जिले के अधिकारियो तक पहुचा दिए जायगे उन्होंने बताया कि बहुत ही शालीनता से लोगो ने अपनी अपनी समस्याएं बतायी जिससे मैं बहुत प्रभावित रहा उक्त कैम्प में ग्राम विकास अधिकारी नीबी मनोज यादव सुमिरन सफाई कर्मी दुर्गेश,ग्राम प्रधान जगन्नाथपुर शिवशंकर दुबे ग्राम प्रधान गजपति खेड़ा जहाँगीर खान दयाशंकर तिवारी आदि लोग मौजूद रहे। ग्राम प्रधान नीबी ने कैम्प में आये हुए नोडल अधिकारी व जनता के प्रति आभार ज्ञापित किया।।
संवाददाता अमरेन्द्र यादव