Breaking News

वर्कफ्राम होम का झांसा देकर ठगी

लखनऊ, । स्टेट इलेक्ट्रानिक्स डेवलपमेंट एजेंसी के संचालक मीरज मौर्य समेत अन्य अधिकारियों पर सैकड़ों कर्मचारियों ने वेतन हड़पने का आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने गाजीपुर थाने में सम्मिलित तहरीर देकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर गाजीपुर ने बताया कि पीड़ितों का कहना है कि एजेंसी संचालक ने वर्क फ्राम होम का झांसा देकर भर्ती की थी। डाटा एंंट्री के नाम पर उन्हें लैपटाप दिया। कुछ से घर और कुछ को आफिस बुलाकर काम कराना शुरू किया। कंपनी ने गाजीपुर सेक्टर 18 में आफिस खोल रखा था। बीते 18 दिसंबर को सभी कर्मचारियों को आफिस बुलाया गया। नीरज ने सबके लैपटाप और अन्य सामान जमा करा लिए और कहा कि सोमवार से सब आफिस आकर ही काम करेंगे। सोमवार को जब कर्मचारी आफिस पहुंचे तो वहां ताला बंद था। संचालक नीरज, अधिकारी हबीबा, विशाल, निशी और प्रदीप को फोन किया तो उनके नंबर बंद मिले।कर्मचारियों का आरोप है कि बिना वेतन दिए ही कंपनी के निदेशक और अधिकारी भाग गए। इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

About Author@kd

Check Also

स्वास्थ्य शिविर में सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े, जांच में हर दूसरा व्यक्ति मानसिक बीमार

    खबर दृष्टिकोण, संवाददाता   बाराबंकी। जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत बृहस्पतिवार को …

error: Content is protected !!