रायबरेली। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के संरक्षक विमल रस्तोगी ने बढ़ती ठंड को देखते हुए अपनी निधि से कई चौराहों पर अलाव जलवाये। जिससे दुकानदारों व आने जाने वाले राहगीरों को काफी राहत मिली है। विमल रस्तोगी के इस कदम पर कस्बे के व्यापारियों ने उनकी सराहना की है।बताते चलें कि व्यापार मण्डल अध्यक्ष रिंकू जायसवाल की अगुवाई में पहुंचे पदाधिकारियों ने दो दिन पूर्व उपजिलाधिकारी को पत्र देकर अलाव जलवाये जाने की मांग की थी। प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम न उठाये जाने पर व्यापार मण्डल के संरक्षक विमल रस्तोगी ने अपने स्वयं के खर्चे पर लकड़ी मंगवा कस्बे के सीएचसी महराजगंज, चंदापुर चौराहा, रंधावा मार्ग, घासमंडी चौराहा, पुलिस चौकी, महिला अस्पताल, कोतवाली के सामने आदि चौराहो पर अलाव जलवाया। इस दौरान अध्यक्ष रिंकू जायसवाल, अंकुर , विनीत वैश्य , अमन वर्मा, मुकेश वैश्य , अशोक साहू, पिन्टू वर्मा, सूरज वैश्य , शिवलाल, शिवकैलास ,नूरूल हसन, मुकेश मोदनवाल, शिवा कसेरा, तरजीत सिंह, नूरूल हक, सोनू, आकाश साहू, सिद्धार्थ जायसवाल, कन्हैया लाल, कुन्नू त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
संवाददाता अमरेन्द्र यादव