Breaking News

लाखों के जेवर और नकदी चोरी

बुलंदशहर, । अहमदगढ़ क्षेत्र के गांव भटपुरा में मकान का ताला तोड़कर चोर लाखों रुपए के सोने व चांदी के जेवर व नकदी चोरी कर ले गए।क्षेत्र के गांव भटपुरा निवासी जीतपाल सिंह मीणा करीब 5 माह पहले उत्तर प्रदेश पुलिस उप निरीक्षक पद से रिटायर होकर गांव आ गए थे। वह गांव से बाहर मकान, दुकान का निर्माण कर परिवार समेत रहने लगे। मकान स्वामी जीतपाल सिंह ने बताया कि शनिवार को मकान व दुकान का ताला लगाकर बेटे का रिश्ता व गोद भराई की रस्म पूरी करने के लिए रामपुर गए थे। शाम करीब 7-8 बजे अज्ञात लोग पीछे से दीवार कूदकर मकान में पहुंचे और दो कमरों का ताला तोड़कर रखे अलमारी में 25 हजार की नकदी और लाखों रुपए के सोने व चांदी के जेवर चोरी कर दीवार कूदकर फरार हो गये।मकान स्वामी शाम करीब 9 बजे परिवार समेत घर वापस लौटे तो कमरों के ताले टूटे मिले और अलमारी से 25 हजार की नकदी और लाखों रुपए के सोने व चांदी के जेवर गायब मिले। और अन्य सामान अस्त-व्यस्त पड़ा मिला। मकान स्वामी जीतपाल सिंह ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामले की तहरीर थाना पुलिस को दी है। घटना की सूचना पर रविवार सुबह थाना पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच जांच में जुटी है। थाना प्रभारी निरीक्षक इंद्रपाल सिंह का कहना है कि पीडि़त की तहरीर पर मामले की जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!