गोरखपुर, । गगहा इलाके में मझगांवा- नर्रे मार्ग पर टिकरी में स्थित बीयर शाप की दुकान का सेल्समैन सोनइचा गगहा निवासी राजकुमार रोज की भांति 19 दिसंबर की रात में दुकान बंद कर बिक्री का 40 हजार रुपए लेकर अपने घर जा रहा था कि पिछौरा गांव के पास बिना नं की आगे एस आई लिखी बुलेट पर सवार तीन युवकों ने घेर लिया और उसे मार-पीट कर रखा 40 हजार रुपये व उसका मोबाइल छिनकर फरार हो गया। पीड़ित अपनी बाइक से घर पहुंचा और घर के मोबाइल से लूट की जानकारी अपने मालिक को दी तथा इसकी सूचना 112 नं पर दी। सुचना मिलते ही थाना प्रभारी गगहा व क्षेत्राधिकारी बांसगांव घटना स्थल पर पहुंचे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।चौरीचौरा क्षेत्र में लेनदेन के विवाद में बोलेरो चालक ने लूट की सूचना दे दी। हरकत में आई पुलिस ने बोलेरो को कब्जे में लेने के साथ ही आरोपितों को पकड़ लिया। थाने लाकर छानबीन करने पर सच्चाई मालूम हुई। महराजगंज के घुघली निवासी नफीस ने 18 दिसंबर की शाम सात बजे डायल 112 पर फोन करके बताया कि तरकुलहा जाने के लिए एक महिला और दो पुरुष ने उनकी बोलेरो बुक कराया था। सोनबरसा के पास उन्होंने पिटाई करके बोलेरो छीन लिया। प्रभारी निरीक्षक कैंट श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि लेनदेन के विवाद में चालक का गाड़ी बुक कराने वाले परिवार से विवाद हो गया था।
