Breaking News

कार-बाइक की जोरदार भिड़ंत,एक की मौत

मेरठ, । किठौर थाना क्षेत्र के किठौर-हापुड़ मार्ग पर आईएम इंटर कालेज के निकट देर रात बाइक और कार में जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार युवक घायल हो गया। घायल को कार चालक राहगीरों की मदद से उपचार को ले गया। जहां रास्ते मे ही बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। मृतक के ममेरे भाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। गाजियाबाद जिले के भोजपुर के तोड़ी गांव निवासी मुशाहिद पुत्र शकील अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ कस्बा किठौर के मोहल्ला मौसमखानी में रहकर भैंसों की खरीद फरोख्त कर परिवार का पालन पोषण करते थे। शनिवार देर शाम मुशाहिद हापुड़ की तरफ से किठौर लौट रहा था। किठौर-हापुड़ मार्ग पर आईएम पब्लिक स्कूल के निकट पहुंचते ही बाइक की सामने से आ रही कार से टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार मुशाहिद घायल हो गया। कार चालक घायल को राहगीरों की मदद से उपचार को लेकर गया। इसी दौरान रास्ते मे ही युवक ने दम तोड़ दिया। उधर युवक की मौत के बाद मृतक के स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के ममेरे भाई सरताज ने मुकदमा दर्ज कराया है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!