Breaking News

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत

सहारनपुर, । बीती रात नकुड़ रोड अगवानहेड़ा के समीप सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई जबकि बाइक पर बैठा उसका दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। खबर मिलने पर परिजन बिना किसी कार्यवाही के शव को साथ ले गए। जानकारी के मुताबिक राहगीर ने सरसावा पुलिस को थाने में आकर बताया कि दो युवक घायल अवस्था में नकुड़ रोड ग्राम अगवानहेड़ा तथा गदरहेड़ी के बीच सड़क किनारे पड़े हुए हैं। समीप ही एक मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़ी हुई है।जानकारी मिलते ही सरसावा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तथा दोनों घायलों को उठाकर अस्पताल पहुंचाया। जहां एक युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दूसरे घायल युवक से बात कर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने मृतक युवक की पहचान सांपला गांव निवासी प्रवीण के बेटे बाईस वर्षीय विनीत के रूप में की।घायल युवक आर्यन ने बताया कि विनीत यमुनानगर के समीप एक पेट्रोल पंप पर प्रदूषण जांच केंद्र चलाता था जबकि वो यमुनानगर में ही कुछ और काम करता है। शनिवार रात्रि में में करीब 11 बजे गांव के लिए लौट रहे थे कि अगवानहेड़ा के समीप सामने से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें वे दोनों सड़क किनारे गिर पड़े। मौके पर पहुंचे परिजन बिना किसी कार्यवाही के विनीत का शव अपने साथ ले गए। जबकि आर्यन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!