लखनऊ, । धन दोगुणा करने का झांसा देकर तीन सौ लोगों से 10 करोड़ की ठगी करने के आरोप में एसटीएफ ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने लोगों को मत्स्य पालन करने पर 14 माह में निवेश की गई रकम का दोगुणा वापस करने का झांसा दिया था। इसके लिए माउंटेन एलायंस प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कंपनी खोली गई थी। एसएसपी एसटीएफ के मुताबिक कंपनी के निदेशक विश्वनाथ प्रसाद निषाद और उसके साथी निरंजन को पकड़ा गया है।पूछताछ में विश्वनाथ ने बताया कि वर्ष 2018 में उसने कंपनी बनाई थी, जिसमें उसके अलावा तारा और साहिल कुमार निदेशक थे। विभूतिखंड, गोमतीनगर व अन्य इलाकों में आफिस व काल सेंटर खोले गए थे। लोगों को फोन कर मत्स्य पालन के जरिए 14 माह में रकम दोगुणा करने का झांसा देते थे। कंपनी में दो हजार से 10 लाख रुपये तक निवेश कराया गया। साढ़े पांच लाख रुपये निवेश करने पर लोगों से कहा गया कि कंपनी खुद तालाब की खोदाई करेगी और उसमें मछली पालन होगा। इसके बाद निवेशक को 14 माह तक 75 हजार रुपये प्रतिमाह और आठ हजार रुपये तालाब की रखवाली के नाम पर देने की बात कही।झांसे में आकर यूपी और मध्य प्रदेश के तीन सौ से अधिक लोगों ने रुपये निवेश कर दिए। ठगों ने अलग अलग स्कीम के तहत लोगों को कई प्रकार के लालच दिए। इसके बाद अप्रैल 2021 में आफिस बंद कर फरार हो गए। विभूतिखंड थाने में निवेशकों ने एफआइआर दर्ज कराई थी। शुक्रवार को आरोपित लखीमपुर खीरी निवासी विश्वनाथ अपने करीबी निरंजन से मिलने लखनऊ आया था, जिसे एसटीएफ ने दबोच लिया। आरोपित ने बताया कि ठगी के रुपयों से उसने उन्नाव व लखनऊ में जमीन खरीदी है। इसके अलावा आरोपित ने आठ चारपहिया वाहन भी खरीदे थे।
Check Also
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …