Breaking News

शव रखकर रास्ताजाम, नारेबाजी

प्रयागराज : टीपी नगर धूमनगंज में दो पक्षों के बीच गुरुवार को हुई मारपीट में राजेंद्र कुशवाहा (50) की मौत के मामले में शुक्त्रवार शाम करबला चौराहे पर रास्ता जाम कर दिया गया। मृतक के स्वजनों समेत अन्य लोगों ने आरोपितों की गिरफ्तारी और उचित मुआवजा देने की माग की। थाना प्रभारी खुल्दाबाद व धूमनगंज ने समझाने की कोशिश की, लेकिन आक्त्रोशित लोगों ने कहाकि जब तक मागें पूरी नहीं होंगी, शव नहीं हटाया जाएगा। बाद में एसपी सिटी दिनेश सिंह ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया, तब जाकर लोग सड़क से हटे।मुंडेरा में रहने वाले राजेंद्र कुशवाहा की गुरुवार शाम घर के पास ही कुछ लोगों से मारपीट हो गई थी। इस दौरान राजेंद्र जमीन पर गिर पड़ा था। परिवारीजन उसे अस्पताल ले गए, जहा डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। बाद में पाच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। शुक्त्रवार शाम पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर परिवारीजन व अन्य लोग करबला चौराहे पर पहुंचे और सड़क पर शव रखकर रास्ताजाम कर दिया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। लोग मृतक के परिवारीजनों को उचित मुआवजा देने के साथ ही आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी की माग कर रहे थे। धूमनगंज थाना प्रभारी अनूप सिंह पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। कुछ ही देर में खुल्दाबाद, कोतवाली, करेली पुलिस भी पहुंच गई। सीओ प्रथम व द्वितीय भी पहुंचे। लेकिन लोग हटने को तैयार नहीं हुए। करीब 45 मिनट बाद मौके पर पहुंचे एसपी सिटी दिनेश सिंह ने आक्त्रोशित लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी मागें पूरी की जाएंगी। पुलिस मामले की जाच में लगी है, तब जाकर मामला शात हुआ। धूमनगंज थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में राजेंद्र कुशवाहा की मौत की वजह हार्टअटैक बताई गई है। मामले की छानबीन की जा रही है।

About Author@kd

Check Also

उत्तर प्रदेश: पत्रकारों के ऊपर हमले और मुकदमे की धमकियां बढ़ गई हैं

    एक हफ्ते पहले इंदिरा नगर थाने में लोहे की राॅड से किया था …

error: Content is protected !!