Breaking News

शादी की सालगिरह पार्टी में युवक को मारी गोली

गोरखपुर, । डीआइजी बंगला के पास स्थित बिलंदपुर कालोनी में 17 दिसंबर की रात शादी की सालगिरह पार्टी में बवाल हो गया। इस दौरान रमेश कन्नौजिया को पार्टी में शामिल युवक ने गोली मार दी। गंभीर स्थिति में उसे मेडिकल कालेज ले जाया गया जहां से लखनऊ रेफर कर दिया गया। युवक के सीने में लगी गोली पार हो गई है।गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। एसएसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। आरोपित के खिलाफ हत्या की कोशिश करने का मुकदमा दर्ज कर पुलिस तलाश रही है। पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।बिलंदपुर निवासी जितेंद्र शाही उर्फ रघुनाथ के घर शादी की सालगिरह पर 17 दिसंबर की रात में पार्टी का आयोजन किया गया था। इसी दावत में राजघाट के दुर्गा मंदिर के पास का रहने वाला रमेश कन्नौजिया अपने दोस्तों के साथ शामिल हुआ था। पार्टी में शराब पीने के बाद रात में किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया। जिसके बाद मक्खन तिवारी ने पिस्टल से रमेश के सीने में गोली दाग दी।

About Author@kd

Check Also

थाना हैदराबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चार आरोपी गिरफ्तार

    *ख़बर दृष्टिकोण। पीयूष दीक्षित ब्यूरो*   लखीमपुर खीरी। थाना हैदराबाद पुलिस ने शुक्रवार …

error: Content is protected !!