खबर दृष्टिकोण संवाददाता
*गोला खीरी।* स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को क्षेत्र में संचालित अवैध व मानक विहीन अस्पतालों पर शिकंजा कसने के लिए छापेमारी की, लेकिन सभी अस्पताल पहले से ही बंद मिले। मजबूरन टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा। इससे पहले मंगलवार को सिनेमा रोड स्थित न्यू केयर हॉस्पिटल को नियमों के उल्लंघन के चलते सीज कर दिया गया था। छापेमारी करने वाली टीम में डॉक्टर आकांक्षा वर्मा, डॉ. अशोक सिंह सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे। न्यू केयर हॉस्पिटल के सील होने के बाद से अवैध अस्पतालों के संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। इसी का असर बुधवार की कार्रवाई के दौरान देखने को मिला, जब अधिकतर अस्पताल ताले लटकाए हुए मिले। इस संबंध में सीएचसी अधीक्षक डॉ. गणेश ने स्पष्ट किया कि अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों पर कार्यवाही जारी रहेगी। जो भी अस्पताल नियमों का उल्लंघन करते पाए जाएंगे, उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।