Breaking News

बीएमएमएस आयोजित करेगा विधायक नागरिक अभिनंदन एवं जनसेवित गणमान्यों का नागरिक सम्मान

19 दिसंबर रविवार को होगा कार्यक्रम का आयोजन

 

लखनऊ। शहर की बहुचर्चित सामाजिक संस्था बाल महिला सेवा संगठन ने फैजुल्लागंज में क्षेत्रीय विधायक के नागरिक अभिनंदन समेत ही समाज में उत्कृष्ठ कार्य व जन जागरूकता करने वाले गणमान्यों के नागरिक सम्मान का आयोजन किया है। यह कार्यक्रम आगामी 19 दिसंबर दिन रविवार को किया जाएगा। इस बात की तस्दीक बाल महिला सेवा संगठन के मीडिया प्रभारी मुरली प्रसाद वर्मा ने दी है। विदित हो कि फैजुल्लागंज क्षेत्र की रहने वाली ममता त्रिपाठी जो कि एक समाजसेवी हैं। ममता ने जब समाजसेवा में कदम रखा तो बाल महिला सेवा संगठन का गठन किया। कहते है कि मैं अकेले ही चला था जानिबे मंजिल मगर लोग मिलते गए और कारवाँ बनता गया। और हुआ भी यही धीरे धीरे समाजसेवा की ये अलख ममता के आँचल की हवा पा पाकर चिंगारी बन गई और कुछ समय मे ही बाल महिला सेवा संगठन का नाम समूचे शहर में चर्चित हो गया। ममता बताती है कि वैसे तो संगठन का ध्येय हमेशा से गंदगी व बीमारियों के साथ जंग का है लेकिन इसके अलावा भी संगठन द्वारा अन्य सेवाकार्य भी किये जाते हैं। कार्यक्रम के बारे में ममता ने बताया कि लखनऊ में फैजुल्लागंज इलाका सबसे ज्यादा दूषित इलाका है। बात गंदगी की हो या बीमारियों के आंकड़ों की लेकिन फैजुल्लागंज हमेशा से ग्रसित रहा। आगे ममता बताती हैं कि जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तब संगठन द्वारा इलाके की तमाम समस्याओं से उन्हें मिलकर अवगत कराया। हालांकि शत प्रतिशत तो नही लेकिन फिर भी फैजुल्लागंज इलाके को संगठन के इस प्रयास से विकास की एक आस नजर तो आई। इसीलिए बाल महिला सेवा संगठन ने निर्णय लिया कि संगठन द्वारा उत्तरी विधायक नीरज बोरा का नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संगठन की इस मुहिम में तमाम जागरूक व समाजसेवा की भावना रखने वाले लोगो ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, इसलिए कार्यक्रम के दिन ऐसे गणमान्यों का भी नागरिक सम्मान किया जाएगा।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!