Breaking News

दो जनवरी को आम आदमी पार्टी करेंगे यूपी चुनाव अभियान का शुभारंभ

लखनऊ, । दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दो जनवरी 2022 को राजधानी लखनऊ में महारैली कर चुनाव अभियान का शुभारंभ करेंगे। बेरोजगारों को हर महीने पांच हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देने और 10 लाख लोगों को हर साल नौकरी देने का चुनावी वादा भी करेंगे। आप ने महारैली की तैयारियां शुरू कर दी है। गुरुवार को राजधानी में प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में आप के यूपी प्रभारी व राज्य सभा सदस्य संजय सिंह ने बताया कि महारैली की तैयारियां तेज कर दी गई हैं।आप के यूपी प्रभारी सदस्य संजय सिंह ने कहा कि घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने, पुराने बकाया बिल माफ करने के बाद अब बेरोजगारों को भत्ता व नौकरी देने का यह दूसरा वादा वह करेंगे। संजय सिंह ने दावा किया कि रोजगार कार्यालय में करीब 34 लाख बेरोजगार अपना नाम दर्ज करा चुके हैं। ऐसे में पांच हजार रुपये प्रति माह भत्ता देने पर हर महीने 1700 करोड़ रुपये और साल में 20400 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 550 लाख करोड़ रुपये के बजट में इतनी धनराशि निकालना कोई कठिन काम नहीं है। उन्होने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी द्वारा पत्रकारों से की गई अभद्रता की निंदा की और उन्हें मंत्री पद से हटाने की मांग की।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

error: Content is protected !!