Breaking News

जब चाहे गुल हो रही बिजली रात व दिन में ट्रिपिंग से भी लोग हलाकान 

 

पचोर (खबर दृष्टिकोण)। बार-बार बिजली गुल होने से ग्रामीण परेशान होने के साथ पानी का संकट भी बढ़ रहा है दो दिनों से हो रही बिजली कटौती से परेशानी बढ़ती जा रही है अघोषित विद्युत कटौती के चलते पीने के पानी की किल्लत भी होने लगी है एक तरफ बारिश नहीं होने से गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है वही दूसरी और बिजली की आंख मिचोली लोगों को परेशान कर रही है 24 घंटे में कब बिजली आ जाए और चली जाए कहा नहीं जा सकता है इसी क्रम में रविवार को विद्युत स्टेशन मऊ पर ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी की चलते प्रातः 6:00 बजे से बंद बिजली 3:00 बजे तक चालू नहीं हो सकी तथा बीच में बंद चालू होती रही जो की दिन भर यह सिलसिला चलता रहा बिजली न होने के कारण गर्मी और उमस से लोगों को बुरा हाल किया विद्युत सिस्टम सुधरने की बजाय लगातार बिगड़ रहा है दिन एवं रात में 3 से 4 बार ट्रिपिंग होना आम बात हो गई है हर क्षेत्र की जनता विद्युत कटौती और ट्रैपिंग को लेकर परेशान है सुबह से जो ट्रिपिंग शुरू होती है शाम तक न जाने कई बार लाइट गुल होने का सिलसिला लगातार चलता रहता है वहीं रात में भी बिजली सप्लाई बंद होने का सिस्टम अनवरत जारी है इसके बाद जब उपभोक्ता बिजली अधिकारियों को सूचना देता है तो एक ही जवाब मिलता है कि फाल्ट आ गया है सुधार कार्य जारी है पड़ाना सहित आसपास के गांव में बिजली के हाल बेहाल है जिसके चलते लोग परेशान है।

About Author@kd

Check Also

फर्जी स्कूलों का खेल: शिक्षा विभाग की अनदेखी से बच्चों का भविष्य हो रहा बर्बाद

    *खबर दृष्टिकोण – रिजवान अंसारी,*   *कुकरा खीरी* बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!