मुजफ्फरनगर, । पानीपत खटीमा मार्ग पर निराना के सामने ट्रक से टकराकर गंभीर घायल हुई बाईक सवार मां तथा उसके एक बेटा व बेटी की भी मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल ले जाया गया। ट्रक चालक इस्तकार पुत्र निसार निवासी टाउन हॉल बिजनौर को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर थाने ले आई। हादसे से शोक की लहर दौड़ गई।पुलिस के अनुसार जानसठ निवासी शोएब पुत्र उम्मेद बाइक से गांव निराना से अपनी बुआ वह उसके बच्चों के साथ जानसठ जा रहा था। उसके साथ बाइक पर 35 वर्षीय अफसाना पत्नी रियाजुद्दीन निवासी मवाना जिला मेरठ तथा उसकी पुत्री 12 वर्षीय अश्मी तथा नौ वर्षीय पुत्र अहज भी सवार थे। जैसे ही बाइक निराना के सामने मुख्य सड़क पर पहुंची तो विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। ट्रक की टक्कर से बाइक पर सवार होकर जा रही अफसाना तथा उसकी बेटी अश्मी व बेटा आहज सहित चालक शोएब भी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस की मदद से चारों को तुरंत ही जिला अस्पताल ले जाया गया।पुलिस सूत्रो के मुताबिक अस्पताल मे चिकित्सकों ने शोएब को छोड़ बाकी तीनों को मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल में शोएब का उपचार चल रहा है। टक्कर लगने से टीम की मृत्यु होने पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने ट्रक कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
