लखनऊ, । डबल इंजन सरकार के फायदे लगातार जनता को समझा रही भाजपा सरकार अब गरीबों को राशन की भी डबल डोज देने जा रही है। पंद्रह करोड़ से अधिक राशनकार्ड धारकों को मुफ्त राशन वितरण का अभियान चलेगा। इसका शुभारंभ रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से करेंगे। मंत्री सहित जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र की सरकारी राशन दुकानों पर रहेंगे, जबकि भाजपा कार्यकर्ता वहां पहुंचकर इस योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताएंगे।सरकारी प्रवक्ता का दावा है कि रविवार से शुरू हो रहा अभियान देश का सबसे बड़ा राशन वितरण अभियान होगा। सरकार की योजना का सीधा लाभ अंत्योदय और पात्र घरेलू राशनकार्ड धारकों को मिलेगा। गरीबों, मजदूरों और किसानों को सहारा देने के लिए शुरू किए जा रहे इस अभियान की निगरानी अफसरों के साथ ही सांसद और विधायक भी करेंगे। योजना में अंत्योदय राशन कार्डधारकों और पात्र परिवारों को दोगुना राशन वितरित किया जाना है। अंत्योदय अन्न योजना के तहत लगभग 1,30,07,969 इकाइयां और पात्र घरेलू कार्डधारकों की 13,41,77,983 इकाइयां प्रदेश में हैं।दरअसल, कोरोना महामारी के दौर में शुरू हुई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना नवंबर में खत्म हो रही थी। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने तीन नवंबर को प्रदेश सरकार की ओर से होली तक मुफ्त राशन वितरण की घोषणा अयोध्या से की थी। उसके बाद से यूपी के पात्र कार्डधारकों को हर महीने 10 किलो राशन मुफ्त दिया जा रहा है। केंद्र ने भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को मार्च, 2022 तक बढ़ा दिया है। प्रदेश सरकार कार्ड धारकों को महीने में दो बार गेहूं और चावल दे रही है। राशन दुकानों से दाल, खाद्य तेल और नमक भी निश्शुल्क दिया जा रहा है।
Check Also
ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …