Breaking News

किसानों को योगी सरकार ने दी बड़ी राहत, 471.77 करोड़ रुपये किए जारी

लखनऊ, । बाढ़ और बारिश का प्रकोप झेल चुके किसानों को योगी सरकार ने बड़ी राहत दी है। किसानों को फसल का मुआवजा देने के लिए 471.77 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। इससे प्रदेश के 13.43 लाख किसान लाभान्वित होंगे। शासन ने संबंधित जिलाधिकारियों को भी आदेश जारी कर दिया है कि प्रभावित किसानों को तत्काल लाभ दिलाया जाए।इस बार बाढ़ व भारी बारिश से किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन किसानों की परेशानी को समझने और इसकी भरपाई करने के लिए बाढग़्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण भी किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने प्रभावित सभी जिलों के अधिकारियों से पीडि़तों किसानों का सर्वे करके उनको तत्काल राहत राशि पहुंचाने के निर्देश दिए थे। यह मुआवजा राशि जिला कोषागार से सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजी जा रही है। सरकार राज्य आपदा राहत कोष से किसानों को दी जा रही वित्तीय सहायता के संबंध में अपर मुख्य सचिव राजस्व मनोज कुमार सिंह की ओर से शासनादेश जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि राहत आयुक्त कार्यालय की वेबसाइट पर फीड डाटा के तहत 5,34,94,38,981 रुपये की मांग की गई थी। सत्यापन के बाद 57 जिलों के 13,43,620 किसानों के लिए कुल 4,71,77,56,210 रुपये आवंटित किए गए हैं। बता दें कि किसानों के किसी भी मामले को लेकर योगी सरकार बहुत अलर्ट है। किसानों से संबंधित कार्यों की खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निगरानी कर रहे हैं।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!