Breaking News

आगे चलकर यही बच्चे देश की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बन सकेंगे-विधायक

टीम में चयन हेतु डीसीए ने कराया मैच

 

रोहितसोनी जिला संवाददाता जालौन उरई

 

कोंच। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देशन में जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अंडर 14 की प्रदेश स्तरीय टीम में चयन के लिए शुक्रवार को मथुराप्रसाद महाविद्यालय ग्राउंड में 30-30 ओवरों का मैच खेला गया।

मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन श्यामबाबू के निर्देशन में खेले गए मैच की व्यवस्थाओं से जुड़े प्रशांत श्रीवास्तव, शरद श्रीवास्तव, उदयवीर सिंह, विनय सेंगर, अवधेश चौहान, अनिल, अंशू, आदर्श आदि ने विधायक का माल्यार्पण कर स्वागत किया।विधायक ने कहा कि छोटे कस्बों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभावान बच्चों का जिला व प्रदेश स्तर पर क्रिकेट टीम में चयन होना क्षेत्र के लिए एक अच्छी बात है। आगे चलकर यही बच्चे देश की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बन सकेंगे। खेले गये मैच में डीसीए ‘ए’ टीम में कप्तान मुकुल सिंह, सक्षम त्रिपाठी, मुकुल कुमार, रोहित कुशवाहा, शशांक सिंह, काजी मुशर्रफ अली, रुद्रप्रताप, राघवेंद्र पाल, सागर प्रजापति, समद सिद्दीकी, यश यादव, अनुकल्प सैनी, मधुर पांडे, लकी जादौन, आशीष कुमार जबकि ‘बी’ टीम में कप्तान राजपाल, अंशुमान, अर्जुन द्विवेदी, तनिष्क सक्सेना, राम दुवे, दिव्यांश शर्मा, निश्चय कुशवाहा, शान, हंस प्रताप, दिव्यांशु निषाद, अनुज कुशवाहा, अंबर अग्रवाल, हिमांशु गौतम, देवांश सेंगर बतौर खिलाड़ी शामिल रहे। अंपायर की भूमिका उत्तम विश्वकर्मा व कमल सैनी ने निभाई जबकि रेफरी प्रशांत श्रीवास्तव व स्कोरर सचिन पाटकार रहे। बताना समीचीन होगा कि गत दिनों पूर्व अंडर 16 प्रदेश स्तरीय क्रिकेट टीम में क्षेत्र के देवांश चतुर्वेदी व रिक्की का चयन किया गया था।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!