प्रयागराज, । प्रयागराज जिले के थरवई थाना क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर बड़ा हादसा हो गया। नीलगाय की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवाें को कब्जे में ले लिया है। परिवार के लोगों को हादसे की जानकारी हुई तो माहौल गमगीन हो गया।बहरिया थाना क्षेत्र के अभयपुर निवासी 57 वर्षीय सत्य नारायण यादव पुत्र स्वर्गीय भागीरथी बाइक से किसी काम से थरवई थाना क्षेत्र की ओर शुक्रवार की दोपहर में जा रहे थे। उनके साथ में बाइक पर 50 वर्षीय जगदेव प्रसाद पुत्र समय लाल निवासी भरेहता भी थे। सत्य नारायण यादव सहसों में अपने रिश्तेदार के घर मोपेड से जा रहे थे।सिकंदरा से गारापुर जाने वाले मार्ग पर वजीपुर गांव के समीप हादसा हुआ। वजीपुर गांव के निकट मार्ग पर अचानक नीलगाय का झुंड आ गया। इससे वाहन चालक का संतुलन बिगड़ गया। नीलगाय को टक्कर मारने के बाद बाइक सवार दोनों गिर पड़े। सिर में गंभीर चोट आई। आसपास के लोग वहां पहुंचे हालांकि तब तक सत्य नारायण यादव और जगदेव प्रसाद की मौत हो चुकी थी।
Check Also
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …