मोहनलालगंज लखनऊ
ग्राम विकास अधिकारी के मनमाने रवैये के चलते क्षेत्र की जनता त्रस्त है। लेकिन अधिकारियों को संज्ञान लेने की फुर्सत नही। मोहनलालगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कमालपुर विचलिका में तैनात ग्राम विकास अधिकारी पंकज कुमार वर्मा ने करीब 1 महीना 20 दिन के अंतराल में कोई भी कार्य नहीं किया। क्योंकि ग्राम पंचायत में आते ही नहीं है। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए एसएचजी सेठ बन रहा है। जिसमें मिट्टी पटाई के कार्य के लिए ट्रैक्टर ट्राली न लगाकर जेसीबी के माध्यम से सरकारी स्कूल की जमीन में रात को मिट्टी खुदवा कर एसएचजी सेट में डलवाया गया। जन्म प्रमाण पत्र से लेकर मृत्यु प्रमाण पत्र बनावाने के लिए लोग ब्लाक के चक्कर काट रहे हैं। गौशाला में पशुओं के लिए चारा का बिल भी नही लगाते हैं। किसानों के चारे का पैसा दो दो तीन तीन महीने तक बकाया रहता है। जनता अपना काम कराने के लिए महीनों ब्लॉक परिसर के चक्कर लगाते रहते हैं। इसकी शिकायत कई बार खंड विकास अधिकारी से की गई। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। ग्राम विकास अधिकारी के ढुल मुल रवैया के चलते ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। जनता की समास्याओं को ध्यान में रखकर समाजसेवी मुकेश कुमार ने खंड विकास अधिकारी निशांत राय को लिखित शिकायत पत्र देकर ग्राम विकास अधिकारी पंकज कुमार वर्मा को हटाए जाने की मांग की है।